The Indian team is trailing 1-0 in the Test series against Australia, Now captain Kohli will no longer be with the team, but the Indian captain returning home He is confident that Team India will return to Melbourne in his absence. Virat is not just speaking, Team India has shown the feat of returning to Australian soil in 1980-81.Kapil Dev, the Haryana pacer, was at his menacing best and took five wickets for just 28 runs and India won the match by 59 runs.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है, क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड टीम के नाम चढ़ गया है, अब टीम के साथ कप्तान कोहली भी नहीं रहेंगे, लेकिन घर लौट रहे भारतीय कप्तान को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया मेलबर्न में उनकी गैरमौजूदगी में वापसी करेगी। विराट यूं ही नहीं बोल रहे हैं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1980-81 में वापसी का कारनामा दिखा चुकी है।
#IndiavsAustralia #KapilDev #1980-81Series